रायपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने
कहा है कि सुकमा में हुए नक्सली हमले को राजनीतिक लाभ हानि के रूप में नहीं
देखना चाहिए। नक्सलवाद पूरे देश की समस्या है और इसके लिए सुनियोजित योजना
बनाने की जरूरत है। नक्सलियों से निपटने के लिए अंतर्राज्यीय समन्वय योजना
बनानी चाहिए ताकि राज्यों की सीमाओं पर घेराबंदी कर इस समस्या से निपटा जा
सके। राजनाथ सिंह ने बुधवार को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान माना
विमानतल पर संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि नक्सल समस्या के लिए
समग्र कार्रवाई योजना बनानी होगी जिसे सभी राज्यों में एक साथ लागू कर
इससे निपटा जा सकता है। सिंह ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कांतिलाल
भूरिया और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चरणदास महंत के उस बयान को भी
औचित्यहीन बताया जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह पर नक्सलियों के साथ संबंध
होने का आरोप लगाया गया है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह
ने शनिवार को नक्सल हमले में मारे गए नेताओं के परिजनों से मुलाकात की।
सबसे पहले उन्होंने फरसापाल जाकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा के
परिवार वालों से मुलाकात की और कर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।इसके
बाद रायपुर पहुंचकर नक्सल हमले में घायल विद्याचरण शुक्ल के ड्राइवर शहीद
प्रफुल्ल शुक्ल के परिजनों से भेंटकर उन्हें ढांढस बंधाया। सिंह ने
रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ
भाजपा के प्रदेश प्रभारी जे. पी. नड्डा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान
सिंह, मुख्यमंत्री रमन सिंह, पी. डब्ल्यू. डी. मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा
भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
Wednesday, May 29, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment