Sunday, May 26, 2013

नक्सलियों की करतूत..


छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले पर घात लगाकर जोरदार हमला किया जिसमें दिग्गज आदिवासी नेता महेंद्र कर्मा और पूर्व विधायक उदय मुदलियार समेत कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए. घायलों में पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल और विधायक कवासी लखमा भी हैं. वहीं नक्सलियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और उनके बेटे दिनेश पटेल की हत्या कर दी है. नंद कुमार और उनके बेटे दिनेश पटेल के शव घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मिले. उनके बारे में कहा जा रहा था कि नक्सली उन्हें अगवा कर ले गए हैं.बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शव भी बरामद किए गए. नक्सली हमले में अब तक 27 लोगों के मरने की खबर है. शवों को घटनास्थल से निकालने का काम जारी है. सैकड़ों सुरक्षाकर्मी तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं.पुलिस महानिदशेक रामनिवास ने हमले में 32 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. नंद कुमार पटेल का शव मिलने के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. हमले के विरोध में राजधानी रायपुर स्वत: बंद है.

No comments:

Post a Comment