छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिल गई है और एनएसजी कमांडो राज्य में उनके चारों तरफ सुरक्षा घेरा रखते हैं.छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हत्या के बाद नक्सल खतरा बढ़ गया है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि जब भी वह राज्य में और राजधानी रायपुर में यात्रा करते हैं तो वहां ब्लैक कैट कमांडो की वीआईपी सुरक्षा दस्ते से बनाये गये विशेष दस्ते ने हाल में उनकी रक्षा करने के लिए ‘मोर्चा’ ले लिया है.आठ-आठ कमांडो की तीन टुकड़ियां हाल में 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात की गई हैं. वह जब भी राज्य में कहीं भी और खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और अंदरूनी क्षेत्रों में यात्रा करते हैं तो ये टुकड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात रहती हैं. दस्ते को रायपुर में रहने के लिए आवास दिया गया है और उनकी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.सुरक्षा मूल्यांकन और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किये गये विश्लेषण ने सिंह की यात्रा के दौरान और खासतौर पर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले ‘विकास यात्रा’ के दौरान विशेष सशस्त्र सुरक्षा की आवश्यकता को रेखांकित किया.सिंह के साथ तैनात एनएसजी के कमांडो उन इलाकों में उनके साथ जाने में समस्या का सामना कर रहे हैं जहां वह हेलिकॉप्टर से यात्रा करते हैं और ‘ब्लैक कैट’ को सड़क मार्ग से उनके साथ जाना होता है. एक अधिकारी ने बताया कि सड़कें वाहन से यात्रा करने लायक नहीं हैं क्योंकि उनमें बारूदी सुरंग लगी हुई हैं. इसलिए, जब भी मुख्यमंत्री राज्य के अंदरूनी हिस्से में नक्सलियों के गढ़ की यात्रा करते हैं, तो हर बार इन कमांडो को भेजना कठिन है.ये कमांडो आधुनिक एमपी 5 बंदूक और अत्याधुनिक संचार उपकरण से लैस हैं और टीम का प्रत्येक सदस्य मार्शल आर्ट और निहत्थे लड़ाई करने कौशल में प्रवीण है.एनएसजी 17 वीवीआईपी को मोबाइल सुरक्षा प्रदान करती है जबकि स्थानीय पुलिस उनकी सुरक्षा का ख्याल तब रखती है जब ये अतिविशिष्ट लोग अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं.
Sunday, May 26, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment