Thursday, May 9, 2013

आश्चर्य...यहां जमीन पर पैर रखते ही अपने आप उछलने लगता है इंसान


कुदरत अपने आप में इतने आश्चर्यों से भरी हुई है कि इसे जितना सुलझाओ उतना ही बढ़ती जाती है। कहीं पर अपने आप पानी के झरने बहते हैं तो कहीं गरम पानी का सोता निकलता रहता है। लेकिन आज भास्कर डॉट कॉम आपको एक ऐसे आश्चर्य के बारे में बता रहा है जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसी जगह की जहां पहुंचकर आदमी अपने आप ही उछलने लगता है। यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगता है कि मानो जमीन में स्प्रिंग लगा दिया गया हो।यह जगह छत्तीसगढ़ के मैनपाट इलाके की है। यहां पर पिछले दिनों पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इस जगह के बारे में बताया। यह तिब्बती लोगों का शरणार्थी क्षेत्र है।वे इस जगह के बारे में सुनकर खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाए। और वहां जाकर देखा तो जमीन में सचमुच स्प्रिंग जैसा आभास हो रहा था।यहां पर थोड़ा सा जोर लगाने पर व्यक्ति हवा में उछलने लगता है।लोग कहते हैं कि संभवत: दलदली इलाका होने के कारण यहां ऐसा होता है, लेकिन इसकी असलियत सामने लाना अभी बाकी है।लोग कहते हैं कि संभवत: दलदली इलाका होने के कारण यहां ऐसा होता है, लेकिन इसकी असलियत सामने लाना अभी बाकी है।
लोगों का यह भी कहना है कि इस जगह को संरक्षित करके पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment