Sunday, May 26, 2013


घटनाक्रम
0. शाम करीब 04.30 बजे- कांग्रेस के काफिले में सबसे आगे चल रही जीप के सामने जीरमघाटी में ब्लास्ट हुआ और जीप पलट गई।
0 पीछे की गाड़ी वापस मुड़ी, जिस पर नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाकी गाड़ियां मौके पर ही फंस गईं।
0 काफिले के शुरू की चार गाड़ियों पर ज्यादा फायरिंग हुई। इन्हीं गाड़ियों में कर्मा सहित अन्य बड़े नेता बैठे हुए  थे।
0 नक्सलियों ने  करीब दो- सवा दो घंटे में 250 से 300 राउंड गोलियां चलाईं। नेताओं की सुरक्षा में तैनात पीएसओ ने भी जवाब में फायरिंग की।
0 फायरिंग के दौरान ही पूर्व विधायक उदय मुदलियार की जान चली गई।
0 सुरक्षा जवान की गोलियां खत्म होते ही नक्सलियों ने कर्मा को ललकारा। कर्मा दोनों हाथ ऊपर कर गाड़ी से बाहर आए और बाकी लोगों को छोड़ देने के लिए कहा।
0 नक्सलियों ने कर्मा के करीब जाकर उनकी पहचान की और झाड़ियों में ले जाकर उन पर गोलियां बरसा दीं। फिर चाकू और पत्थर से भी मारे।
0 नक्सलियों ने इसके बाद पटेल और उनके बेटे की तलाश की। पटेल और उनके बेटे को रस्सी से बांधकर जंगल की ओर ले गए।
0 वीसी शुक्ल के सुरक्षा गार्ड ने आखिरी दम तक जवाबी फायरिंग की। अंतिम गोली बचने पर शुक्ल से उनकी सुरक्षा नहीं कर पाने पर पैर छूकर माफी मांगी और खुद को गोली मार ली। इस बीच नक्सलियों की गोली से शुक्ल बुरी तरह घायल हो चुके थे।
0 शाम साढ़े छह बजे फोर्स घटनास्थल पहुंची और सबसे पहले घायल विधायक कवासी लखमा को अस्पताल रवाना किया।
0 शाम करीब सात बजे शुक्ल को एक निजी चैनल की गाड़ी से जगदलपुर अस्पताल भेजा गया।
0 रात आठ बजे कर्मा और मुदलियार की मौत की पुष्टि हुई।
0 रात आठ बजे राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई।
0. रात साढ़े नौ बजे कांग्रेसियों ने राजभवन, सीएम हाउस और जयस्तंभ चौक पर प्रदर्शन किया।
0 रात साढ़े नौ बजे ही कांग्रेसी राज्यपाल से मिले।
0 रात सवा बजे राहुल गांधी विशेष विमान से रायपुर पहुंचे।
0 रात करीब डेढ़ बजे वीसी शुक्ल को रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल लाया गया।
0 रात करीब सवा तीन बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्ल को देखने अस्पताल गए।
---
आंकड़ों के आईने में बड़े नक्सली हमले
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पिछले सात साल के आंकड़ों को देखें तो यह स्पष्ट होता है। राज्य में नक्सली हिंसा के दौर रोकने में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से नाकाम रही हैं।
12 मई 2013-बस्तर और सुकमा में अलग अलग हमलों में चार पुलिस कर्मियों की मौत
27 अप्रैल 2013-दो पुलिसकर्मियों की कांकेर में हत्या
12 फरवरी 2013-नेमीचंद जैन नामक एक पत्रकार समेत दो की हत्या
4 नवम्बर 2012-बैलाडीला में दो सीआईएसएफ जवान की हत्या
7 अगस्त 2012- सीआरपीएफ के दो जवानों की लैंडमाइन ब्लास्ट में मौत
13 मई 2012-किरंदुल में 6 सीआईएसएफ जवानों समेत सात की हत्या
2 मई 2012-पुलिस के दो जवानों की दंतेवाड़ा में हत्या
30 अप्रैल 2012-तदकोली गांव में तीन ग्रामीणों की हत्या
20 अप्रैल 2012-ब्लास्ट में बीजेपी के एक नेता समेत तीन की मौत
14 मार्च 2012- वाहन में विस्फोट से तीन बीएसएफ जवानों की मौत
25 फरवरी 2012- जनअदालत में दो फारेस्ट गार्ड को फांसी
9 फरवरी 2012-दोरनापाल में लैंड माइन ब्लास्ट दो जवानों की मौत
18 दिसंबर 2011-बस्तर में पांच ग्रामीणों की हत्या
16 नवम्बर 2011-एनएमडीसी की खदान में दो जवानों की हत्या
19 अगस्त 2011-हमले में एक आम नागरिक समेत 11 पुलिसकर्मियों की मौत
4 अगस्त 2011-बीजापुर में तीन ग्रामीणों की हत्या कर शव सड़क पर फेंका
26 जून 2011-दंतेवाड़ा और कांकेर में एम्बुश लगाकर किए गए हमले में चार जवानों की मौत
9 जून 2011-नारायणपुर में नक्सली हमले में चार जवानों की मौत
10 जून 2011-दंतेवाड़ा में माइन ब्लास्ट कर 10 जवानों की मौत
17 मई 2011-बोर्गुदा गांव में माइन ब्लास्ट में सीआरपीएफ के पांच जवानों की मौत
17 अप्रैल 2011-बीजापुर में दो ग्रामीणों समेत एक पूर्व सरपंच की हत्या
11 मई 2010-बीजापुर में हमले में सात जवानों की मौत
6 अप्रैल 2010-दंतेवाड़ा में हुए हमले में केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल के 76 जवानों की मौत
26 सितम्बर 2009- जगदलपुर में पूर्व लोकसभा सांसद बलिराम कश्यप के  पुत्र की हत्या
4 सितम्बर 2009-बीजापुर जिले के आदेड गांव में चार ग्रामीणों की हत्या
31 जुलाई 2009- बीजापुर में एक एसपीओ समेत दो की हत्या
27 जुलाई 2009: दंतेवाड़ा लेंडमाइन ब्लास्ट कर 6 की हत्या
10 जुलाई 2007- लाइट मशीनगन और मोर्टार से पुलिस की टुकड़ी पर हमले में 24 जवानों की मौत
28 अप्रैल 2007: कांकेर में लेंडमाइन विस्फोट में पांच सुरक्षा कर्मियों की मौत 
16 मार्च 2007-रानी बोदली में गन, ग्रेनेड और बम से किए गए हमले में 49 की मौत
17 जुलाई 2007- दंतेवाड़ा में माओवादियों के हमले में 25 की मौत, 80 घायल
9 फरवरी 2007- बैलाडीला में एनएमडीसी की खदान में नक्सली हमला, सीआईएसएफ के आठ जवानों की मौत



No comments:

Post a Comment