Friday, February 5, 2010

ताकत जगाने वाली दवा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़

रायपुर। महोवा बाजार,कबीरनगर स्थित ताकत जगाने वाली दवा की एक फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया हैं। फैक्ट्री और गोडाउन में पुलिस छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बच्चों,पुरुषों,महिलाओं और जानवरों के लिए पौष्टिक पाउडर,कफ सीरफ डिब्बो बोटा तथा कार्टूनों में पैक चारों तरफ बिखरा पाया। कोलकता, दिल्ली सहित अन्य शहरों की नामी कंपनियों के नाम पर राजधानी में लंबे अर्से से चल रहे इस नकली दवाओं के कारोबार की शिकायत राजीव बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने की थी। आमानाका पुलिस जिस समय छापा मारने गोडाउन और फैक्ट्री पहुंची उस वक्त संचालक मौजूद नहीं था। रोजमर्रा की तरह कर्मचारी काम में लगे हुए थे। पुलिस ने फैक्ट्री,गोडाउन को सील करते हुए सुपरवाइजर समेत तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया हैं। यहां से बड़े कंपनियों का लेबल लगा पौष्टिक पाउडर के नाम पर बेचे जा रहे नकली पाउडर,कफ सीरफ के सैंपल जब्त किए हैं। मंगलवार को दोपहर तीन बजे करीब आमानाका पुलिस की टीम एक शिकायत पर कबीरनगर स्थित हाउसिंग बोर्ड की कालोनी के एमआई(एस) 14 और महोवाबाजार रेलवे क्रासिंग के पार स्थित गौरव फर्मायूटिकल्स लिमिटेड नाम से संचालित फैक्ट्री में दबिश देने पहुंची। पुलिस बल को देखते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूछताछ में पता चला कि यह फैक्ट्री अवधियापारा पुरानी बस्ती निवासी हरीश जेठानी की हैं। वह मौके पर नहीं मिला। यहां लंबे अर्से से ताकत जगाने के नाम पर दवा के रूप में मौत का सामान तैयार किया जा रहा था। दवाओं को कार्टूनों में पैक करके हाउसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित गो डाउन में रखे गए थे। पुलिस ने निरीक्षण में भारी मात्रा में तैयार विभिन्न नामों के उत्पाद के संबंध में जानकारी ली। कर्मचारियों ने बताया कि संचालक ही सही जानकारी दे सकेगें। इन दवाओं उत्पादन किस आधार पर किया जा रहा था,यह पता नहीं चल पाया। पुलिस ने बताया कि दवाओं के नकली होने के संदेह पर फैक्ट्री संचालक से लायसेंस और दस्तावेज मांगे गए हैं। मामले में सुपरवाइजर मुन्ना सिंह समेत दो अन्य कर्मचारियों श्याम कुमार रामवानी,किशोर कुमार यादव हिरासत में लेकर पुलिस ने फैक्ट्री व गो डाउन को सीलबंद कर वहां गार्ड तैनात कर दिया हैं। कर्मचारियों से पूछताछ जारी हैं। 00 प्रदेश भर में सप्लाई00फैक्ट्री में विभिन्न प्रकार के कई नामी कंपनियों का लेबल लगाकर कई तरह के प्रोटीन पाउडर,सीरफ,कफ सीरफ धड़ल्ले से तैयार करने की सूचना पुलिस को थी लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई। इन दवाओं को राजधानी समेत पूरे प्रदेश भर में खपाए जाने का खुलासा हुआ हैं। ऐसे तैयार होती थी दवाफैक्ट्री में मिक्चर मशीन और छोटी दाल पिसने की मशीन से विभिन्न तरह के प्रोटीन युक्त पाउडरों के साथ स्टार्च,चाकलेट कलर, शक्कर,ग्लिसरिल तथा अन्य प्रकार के एसिड का मिश्रण कर दवाएं तैयार की जाती थी। इन दवाओं को कई नामों के डिब्बों में पैक कर पूरे छत्तीसगढ़ में भेजा जा रहा था। मौके पर मिक्चर मशीन,व पाउडर पिसाई करने की मशीन पुलिस ने देखा। 00 ये दवाएं मिलीफैक्ट्री में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक और कांच की बोतलों के आलावा पाउच में प्रोटीन पाउडर और सीरफ भरे हुए मिले। पुलिस ने बताया कि प्रोवीट, हीपरो,ब्लू स्टार, बॉडी गोर्थ, प्रोवी बेक्स, मशल्स गोर्थ,टायोमाल्ट,डेक्सट्रान जी,लक्स इजनेक्स,आर मल्टी,नंदी ब्रांड(कश्मीरी केशर),वेली साइन सीरफ,रियोमाल,बायोफेजा समेत अन्य ब्रांड के नाम पर बच्चों,महिलाओं और पुरूषों के आलावा जानवरों के ताकत जगाने वाली विभिन्न किस्म के पाउडर बोरे में भरे चारों ओर रखे थे। दवाओं की पैकिंग में गौरव फार्मायूटीकल्स आई/सी,15 बी अर्मेनियन स्ट्रीट कोलकत्ता का लेबल चस्पा कर बाजार में खपाया जा रहा था। 00 दस्तावेज पर टिकी कार्रवाईसीएसपी आईएच खान ने बताया कि फैक्ट्री संचालक से दवाओं के निर्माण करने संबंधी दस्तावेज व लायसेंस मांगे गए हैं। दस्तावेज पर ही पूरी कार्रवाई टिकी हैं। वही छापामार कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे एएसआई हीरानंद झा का कहना है संचालक के सामने आने के बाद ही असलियत का पता लगेगा। उससे दवाओं के निर्माण संबंधी लायसेंस की मांग की गई हैं। शिकायत के आधार पर प्रारंभिक रूप से फैक्ट्री व गो डाउन को सीलबंद कर वहां गार्ड तैनात किया गया हैं। संचालक की उपस्थिति में दवाओं और पाउडरों का सैंपल लेकर इसे खाद्य और औषधि प्रसाधन विभाग को जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट में दवाओं के नकली होने की पुष्टि होने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूछताछ के लिए फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया हैं। 00 हो सकती हैं मौत-डॉ.गुप्ताप्रदेश के सबसे बड़े अंबेडकर अस्पताल के सीएमओ डॉ. सुनील गुप्ता का कहना हैं,नकली दवाओं के सेवन से पहले डाईजेशन खराव होता है। बाद में लीवर खराब होने की संभावना बन जाती हैं। यही नही अगर इन दवाओं का लंबे समय तक सेवन करने से व्यक्ति की मौत भी हो सकती हैं। 00 सीएम से कठोर कार्रवाई की मांगराजीव ब्रिगेड के संजीव अग्रवाल,योगेशवर राव गौते,शंकर सिंह ने गौरव फार्मासिटिकल्स लिमिटेड में पकड़े गए नकली कफ सीरफ,दवाओं तथा ताकत जगाने वाले पाउडर के मामले में संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि नकली दवाओं का व्यापार कर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में न बख्सा जाए। राजीव ब्रिगेड की शिकायत पर पुलिस ने नकली दवाओं की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया हैं। इस छापामार कार्रवाई में राजीव ब्रिगेड के संजीव अग्रवाल सहित राजेश अग्रवाल,नवीन गुप्ता,इस्माईल अहमद,मनीष भोंसले,विजय दीवान शामिल थे।

No comments:

Post a Comment