Sunday, February 7, 2010

पत्नी पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज

रायपुर। राजधानी में एक विवाहिता द्वारा दहेज कानून के दुरुपयोग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी की बेवफाई से से तंग आकर आहत एनआरआई पति ने अपनी पत्नी के ऊपर धोखाधड़ी की रपट गोलबाजार थाने में दर्ज कराया है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने धन की उगाही के लिए इस कानून का दुरूपयोग कर उसके नाम के करोड़ों की संपत्ति अपने नाम करा ली। पुलिस ने मामले में विवाहिता के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय देवेन्द्रनगर सेक्टर चार निवासी राकेश अग्रवाल वल्द आनंद(31) लंदन में मल्टीनेशनल कंपनी पटनी कम्प्यूटर सिस्टम में सेल्स डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। राकेश का विवाह 9 दिसम्बर 05 को टीटलागढ़, खरियार रोड(उड़ीसा) निवासी अर्चना से हुआ था। विवाह के बाद से दोनों बैगलुरु चले गए। वहां दो साल रहे,स्वयं का फ्लैट भी खरीद लिया था। इस बीच पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो गया। 6 अक्टूबर 09 को अचर्ना ने अपने पति और ससुराल के ऊपर दहेज प्रताड़ना का मामला महिला थाने में दर्ज कराया था। इस मामले में राकेश अग्रवाल और परिवार वालों की गिरफ्तारी भी हुई थी। जिला एवं सत्र न्यायालय के फैमिली कोर्ट में इस पूरे मामले का निपटारा किया गया,जिसमें राकेश अग्रवाल ने बैंगलुरू में खरीदी गई करोड़ों की प्रापर्टी को अपने पत्नी के नाम करने का समझौता किया। समझौता के तहत यह भी तय हुआ कि प्रापर्टी अचर्ना के नाम हस्तांरित होने के बाद वह अपने पति को तलाक दे देगी। अग्रवाल परिवार ने समझौता के तहत बैंगलुरू की सारी प्रापर्टी अचर्ना के नाम कर दी थी। लेकिन समझौता के कई महीने बीतने के बाद भी अचर्ना ने राकेश को तलाक नहीं दिया। एनआरआई पति ने अपनी पत्नी की इस बेवफाई से तंग आकर गोलबाजार थाने में पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की रपट लिखाई। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। यह अपने आप में पहला मामला है,जब एक पति ने अपने पत्नी के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया हो,वह भी आईपीसी की धारा 498 के तहत समझौता होने के बाद। विवाह के समय राकेश लंदन में विप्रो कंपनी में काम कर रहा था। बाद में पति-पत्नी लंदन चले गए। थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी थी। जब दोनों अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ जनवरी 2009 मे लंदन से रायपुर आए तो अचर्ना ने अपने पति राकेश के ऊपर जबरदस्ती शराब पिलाने और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज करा दिया। इस मामले का निराकरण फैमिली कोर्ट में भी हुआ बावजूद पत्नी ने अपने पति के साथ बेवफाई की। बहरहाल पति द्वारा अपनी पत्नी के ऊपर धोखाधड़ी का यह अनोखा मामला दिलचस्प है। हालांकि इसमें कई कानूनी दावपेंच भी है। लेकिन पत्नी से प्रताड़ित राकेश को इंसाफ की दरकार है,जिसके लिए उसने कानून का दरवाजा खटखटाया है।

No comments:

Post a Comment