Friday, February 5, 2010

चोरों को पकड़ने एंबुस?

रायपुर। राजधानी में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने पुलिस ने नए-नए प्रयोग करने शुरु कर दिए हैं। चोरों को पकड़ने गश्त के पैटर्न में बदलाव लाने का फायदा मिलता देख अब चोरों पर एंबुस लगाने की तैयारी की जा रही है। एंबुस प्वाइंट ऐसे स्थान पर लगाया जाएगा जहां चोर अमूमन सक्रिय रहकर वारदातों को अंजाम देते हैं। एएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि शहर के प्रमुख गोलबाजार, कोतवाली, आजादचौक, गंज तथा मौदहापारा थानाक्षेत्र को स्पेशल जोन बनाया गया है। जोन के प्रभारी सीएसपी कोतवाली मनीषा ठाकुर होगी। इन इलाकों में चोरी की घटनाओं को रोकने पुलिस के गश्त पैटर्न में बदलाव लाया गया। अब तक चार पहिया वाहनों में पेट्रोलिंग कर पेट्रोल फूंकने वाले पुलिस की गश्ती टीम को अब बाइक व सायकल में हर गली-कूचे तथा सड़क में निकलने के निर्देश दिए गए हैं। इसका फायदा भी मिल रहा है। शनिवार की रात तीन बजे झिल्ली,पन्नी बीनने के बहाने चोरी की नीयत से घूमते तीन संदिग्धों को नयापारा में पकड़ा गया। इनमें हांडीपारा निवासी राजेश शर्मा वल्द द्वारिका(35),गब्बर वल्द प्रेमचंद शर्मा(32) तथा कुंदरापारा का ईश्वर वल्द सोमारु(32) शामिल हैं। पूछताछ कर तीनों के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं। गश्त को प्रभावी बनाने स्पेशल जोन के पुलिस बल को बाइक उपलब्ध कराई जाएगी। एएसपी ने आगे बताया कि गश्त के दौरान यह देखा गया है कि निजी सुरक्षा गार्ड सोते रहते हैं और चोर आसानी से अपना काम कर निकल जाते हैं। वहीं रात भर रिक्शा व आटो चालक घूमते हुए मिल जाएंगे। इन पर भी अब पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। चोरों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को जहां पुरस्कृत किया जाएगा वहीं जिस थाना क्षेत्र में चोरी होगी वहां के थानेदार को जिम्मेदार मानकर सजा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रयोग अगर स्पेशल जोन में सफल साबित हुआ तो इसे पूरे राजधानी में लागू किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment