Wednesday, February 17, 2010

पाली में हत्या, राजधानी में गिरफ्तारी

रायपुर। चरित्र पर संदेह को लेकर बहन की पिटाई से व्यथित होकर साले ने जीजा की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। क्राइम ब्रांच ने अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारे को खमतराई इलाके के श्रीनगर से गिरफ्तार कर पाली पुलिस को सौंप दिया है। यह हत्याकांड कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र ग्राम मुनगाडीह में 25 जनवरी की रात में हुई थी। एएसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह ने बताया कि मुनगाडीह में 25 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मुनगाडीह स्थित खार में मिली थी। घटना स्थल के पास ही मृतक की बाइक व मोबाइल पड़ा था। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होना पाए जाने पर पाली पुलिस ने धारा 302 का अपराध दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त दिलेश्वर धनकर निवासी सकर्रा थाना हिर्री बिलासपुर के रुप में हुई थी। मृतक एचएससीएल कुसमुंडा में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। इस बीच क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि हत्यारा श्रीनगर खमतराई निवासी आटो चालक पंकज धनकर है। उसने शराब के नशे में किसी से पाली में एक व्यक्ति की हत्या होने की बात कही थी। क्राइम ब्रांच निरीक्षक रमाकांत साहू की टीम ने पंकज के संबंध में जानकारी हासिल कर मंगलवार को दोपहर में उसे घर से पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने दिलेश्वर की हत्या करना कबूल कर लिया। पंकज ने बताया कि उसकी बहन योगिता का विवाह दिलेश्वर से 16 वर्ष पूर्व हुआ था। विवाह के कुछ साल बाद से ही दिलेश्वर उसकी बहन के चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट और प्रताड़ित करता आ रहा था। इससे योगिता का हाथ भी टूट गया था। बहन की हालत को देखकर पंकज क्षुब्ध हो उठा और जीजा को रास्तें से हटाने की उसने योजना बनाई। पंकज योजना को अंतिम रुप देने विभिन्न साधनों के माध्यम से 25 जनवरी को पाली पहुंचा। वहां से उसने एक एसटीडी पीसीओं से मृतक के मोबाइल पर काल कर यह बताया कि वह पाली में मुर्गी फार्म खोलने जमीन की तलाश में आया है। सहयोग करने उसने दिलेश्वर को बुलाया। मृतक दिलेश्वर साले के कहने पर अपनी बाइक सीजी 12 ए 0383 से शाम को पाली आ गया। वहां दोनों ने शराब पी। बाद में पाली से छह किमी दूर मुनगाडीह ले जाकर पुन: आरोपी ने जीजा को शराब पिलाया और जमीन दिखाने के बहाने खेत में ले जाकर अंधेरा होने के पश्चात रात 7.30 बजे धारदार हथियार से ताबडतोड़ कई वार कर दिलेश्वर को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी मृतक की बाइक व मोबाइल छोड़कर वापस घर लौट आया। बहरहाल क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े हत्यारे को देर शाम पाली थानेदार श्री मिंज को सौंप दिया गया।

No comments:

Post a Comment