Sunday, February 7, 2010

शौकिया बंदूक चलाना पड़ेगा महंगा

शादी-विवाह, रैलियों, सभाओं और इसी के तरह के दूसरे आयोजनों में अपनी शान शौकत बढ़ाने बंदूक से फायर करना अब महंगा पड़ सकता है। हो सकता है कि ऐसा करने पर जेल की हवा भी खानी पड़ जाए। प्रशासन ने सभी लायसेंसी बंदूकधारियों को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है। इस तरह के आयोजनों में हथियारों के खुलेआम प्रदर्शन की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने सभी शस्त्र लायसेंसधारियों को चेताया कि उन्हें शस्त्र रखने की अनुमति केवल आत्मरक्षा के लिए दी गई है। इसके अलावा शस्त्रों का किसी भी तरह से उपयोग करना पूरी तरह अवैधानिक है। इसलिए शस्त्र का उपयोग केवल जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा के लिए ही किया जाना चाहिए। शस्त्रों के खुलेआम प्रदर्शन और हवाई फायर की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने शस्त्र विक्रेताओं को भी चेताया है। सभी शस्त्र विक्रेताओं को नोटिस जारी कर कहा गया है कि बंदूक की गोलियों की बिक्री करते समय सावधानी बरतें। प्रशासन ने इसके लिए एक नई व्यवस्था भी की है जिसके तहत अब शस्त्र विक्रेता किसी लायसेंसधारी को तभी दोबारा गोलियां बचेंगे जब पूर्व में खरीदी गई सभी गोलियों के उपयोग होने का प्रमाण पत्र लायसेंसधारी देंगे। नियमानुसार एक बार में एक लायसेंसधारी को 10 और एक साल में अधिकतम 25 गोलियां दी जा सकती हैं। इन गोलियों को उपयोग यदि आत्मरक्षा के लिए किया गया है तब तो यह ठीक है, लेकिन यदि यूं ही हवाई फायरों में गोलियां बर्बाद की गई हैं तो इन लायसेंसधारियों को जवाब देना पड़ेगा। दरअसल प्रशासन की नजर में कई ऐसे लायसेंसधारी आए हैं, जो हर साल 20 से 25 गोलियां खरीदते हैं लेकिन इनका उपयोग नहीं होता। लिहाजा कई लोगों के पास गोलियां का ढेर लग गया है जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसे कुछ लोगों को पिछले दिनों कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। अब लायसेंसधारी की भी जवाबदारी तय हो गई है कि नई गोलियां खरीदने से पहले उसे पुरानी गोलियों के उपयोग होने का प्रमाण पत्र देना होगा, तभी उसे नई गोलियां खरीदने की अनुमति होगी। यदि कोई लायसेंसधारी झूठा प्रमाण पत्र देकर गोलियां खरीदता तो उससे पूर्व में दी गई गोलियों के उपयोग का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा कि उसने कब अपनी आत्मरक्षा के लिए बंदूक का इस्तेमाल किया। साथ ही यदि उसने कभी ऐसी घटना का सामना किया है तो क्या उसने संबंधित थाने में इसकी रिपोर्ट कराई है। इस तरह प्रशासन बंदूकों के सार्वजनिक उपयोग और हवाई फायर करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की कवायद कर रहा है।

No comments:

Post a Comment