Friday, February 5, 2010
हो गया पुलिस कंट्रोल रुम हाईटेक
रायपुर। राजधानी के पुलिस नियंत्रण कक्ष को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। आने वाले समय में यह महानगरों की तर्ज पर कई सुविधाओं से शुमार होगा। एसपी अमित कुमार के दिशा निर्देश पर कराये जा रहे आधुनिकीकरण के इस कार्य के प्रथम चरण में यहां आटोमैटिक वाइस रिकार्डर सिस्टम लगाये जा चुके हैं। पुलिस नियंत्रण कक्ष में बीएसएनएल के एकमात्र नि:शुल्क लैण्ड लाइन फोन होने से अक्सर यह व्यस्त या नहीं लग पाता था। ऐसी स्थिति में कई जरूरी सूचनाएं पुलिस तक नही पहुंच पाती थी,लेकिन अब सभी मोबाइल व लैण्डलाइन फोन कंपनियों के एक-एक कुल चार फोन लाइन लगाये जा चुके हैं। यह चार फोन लाइन सौ नबंर से ही डायल होंगे। यही नहीं फोन लाइन को कॉल रिकार्डर सिस्टम से जोड़ा गया है,ताकि जरूरत पड़ने पर किसी के कॉल को आसानी से कभी भी सुना जा सके। एएसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह ने बताया कि फरवरी माह में ही चार फोन लाइन की झमता को बढ़ा दिया जायेगा। आटोमैटिक वाइस रिकार्डर सिस्टम को स्टाल कर दिया गया है। कॉल की मानिटरिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी करेंगे। सिस्टम को लगाने में मात्र तीस हजार रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि काल रिकार्डर लगाये जाने से फायदा यह होगा कि किसी भी काल को आसानी से रिकार्डर का बटन दबाते ही सुना जा सकेगा। यह रिकार्ड के रुप में भी लंबे समय तक रखा जा सकता है। हलांकि जरुरत के हिसाब से ही वाइस रिकार्ड रखे जाएंगे। 00 पीसीआर वाहन में लगेगा जीपीएस-स्क्रीन पर रहेगी सबकी नजर 00पुलिस नियंत्रण कक्ष को हाईटेक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाया गया है। जीपीएस सिस्टम लगाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा जा चुका है। जीपीएस सिस्टम से पीसीआर वैन जुड़े रहेंगे। यह वह सिस्टम है जिससे पीसीआर वाहन के सही लोकेशन का पता चल सकेगा। नियंत्रण कक्ष के वाहनों के आलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के वाहनों से भी जीपीएस सिस्टम जुड़ा रहेगा। किसी घटना की जानकारी नियंत्रण कक्ष में मिलते ही पीसीआर वाहन टीम को खबरदार कर दिया जाएगा। अधिकारी इस पर नजर रखकर यह पता लगा सकते हैं कि क्या कार्रवाई की जा रही है। इस सिस्टम के लग जाने पर पीसीआर टीम झांसा नहीं दे सकेगी,क्योंकि नियंत्रण कक्ष व अधिकारी की नजर से वें बच तो सकते है पर एलसीडी स्क्रीन पर दिखने से भला कैसे बचेंगे। 00 हाईटेक करना जरूरी-एसपी राजधानी रायपुर का पुलिस कंट्रोल रुम हाईटेक होने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा चुका है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि पिछले छह माह से इस पर काम चल रहा था,जो अब जाकर पूरा हो पाया। बढ़ते दबाब के कारण यह करना जरुरी था। डेढ़ माह से कॉल रिकार्ड किये जा रहे है। जीपीएस लगाने का प्रस्ताव जल्द ही स्वीकृत होने की उम्मीद है। शुरुवात में पीसीआर,एटीएस वैन तथा वरिष्ठ मातहत अधिकारियों के वाहन में यह सिस्टम लगाया जाएगा। 20 से 25 वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगेंगे, इसमें लाखों रुपए का खर्च आयेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment