Saturday, February 27, 2010

शासन को सौंपने से पूर्व 46 दोपहिया जलकर खाक


आदिवासी विकास कार्यक्रम के दफ्तर में असुरक्षित ढंग से रखी थी मोटर साईकिलें

रायपुर। शनिवार की शाम रविनगर स्थित छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास कार्यक्रम के दफ्तर के परिसर में खड़ी बाइक में रहस्मय ढंग से आग लग गई। आगजनी की इस घटना में फायर बिग्रेड अमले के काफी प्रयास के बाद भी 46 बाइक को जलने से नहीं बचाया जा सका। घटना के पीछे किसी षड़यंत्र की चर्चा सरगर्म है। ये सभी बाइक सीजी 02 सीरिज के थे। अंबिकापुर और जशपुर में एनजीओ के माध्यम से गांवों में चलाए जा रहे कार्यक्रम के पिछले साल बंद होने के बाद शासन द्वारा आवंटित 72 दोपहिया वाहनों को जून 2009 से यहां लाकर रखा गया था। बताया गया कि इन वाहनों को शासन को वापस लौटाने की प्रक्रिया चल रही थी,इससे पूर्व आगजनी की घटना में करीब चार दर्जन बाइक जलकर खाक हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आदिवासी विकास कार्यक्रम के दफ्तर के बाहर अंबिकापुर और जशपुर से लाकर खड़ी की गई कुल 72 हीरो होण्डा सीडी डॉन और स्पलेण्डर बाइक में शनिवार की शाम 4.30 बजे अचानक आग लग जाने की सूचना वहां के चौकीदार देवधर ने विभाग के फायनेंस अधिकारी जेम्स कुजुर को दी। पुलिस कंट्रोल रुम व फायर बिग्रेड को यह जानकारी देकर श्री कुजुर मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और फायर बिग्रेड का अमला भी आ गया था। देखते ही देखते परिसर में तिरपाल से ढककर रखे गए 72 बाइक में 46 बाइक धूं-धूं कर जल उठे थे। फायनेंस अधिकारी जेम्स कुजुर ने बताया कि अंबिकापुर-जशपुर में एनजीओ के माध्यम से चलाए जा रहे आदिवासी विकास कार्यक्रम बंद होने पर जून 2009 में शासन द्वारा आवंटित दोपहिया वाहनों, आलमारी, फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि वापस ले फर्नीचर,कम्प्यूटर,आलमारी शासन को सौंपे जा चुके थे जबकि दोपहिया वाहन दफ्तर के सामने परिसर के भीतर सुरक्षित रखे गए थे। इसे लौटाने की प्रक्रिया चल रही थी कि इससे पहले आगजनी में जलकर वाहन खाक हो गए। आग कैसे लगी यह दफ्तर के किसी कर्मचारी को पता नहीं है। दफ्तर के पास स्थित ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आग लगने की आशंका सभी व्यक्त कर रहे है। इधर चर्चा है कि वाहनों के कई मंहगे पार्टस निकाले जा चुके थे। चोरी को छुपाने इनमें आग लगाई गई है। बहरहाल सिविल लाइन पुलिस आगजनी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। लिया गया था।

No comments:

Post a Comment