Sunday, February 7, 2010
रायपुर। राजधानी में पिछले दिनों हुए अपहरणकांड के दो फरार आरोपियों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर रायपुर की पुलिस को सौंप दिया है। 28 जनवरी को घड़ी चौक से उड़ीसा के व्यापारी गणेशराम मेहर का चार लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिसमें से दो आरोपी इमरान खान और राजेश सिंह पहले ही पकड़े जा चुके थे जबकि दो फरार हो गए थे। दोनों आरोपी इंदौर के थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने सोमवार को सुबह फरार अपहरणकर्ता विष्णु राव और अनिल चंदेल को गिरफ्तार करके रायपुर पुलिस को सौंप दिया है। टीआई गोलबाजार नवनीत पाटिल ने बताया कि फरार अपहरकर्ताओं के इंदौर में होने की खबर पर क्राइम ब्रांच व थाना स्टाफ को इंदौर भेजा गया था। पुलिस टीम उन्हें साथ लेकर रायपुर के लिए सोमवार को सुबह रवाना हुई है। मंगलवार को उनके पहुंचने की उम्मीद है। उड़ीसा के कपड़ा व्यापारी गणेशराम मेहर को हीरा व्यापारी समझकर 28 जनवरी की रात जयपुर और इंदौर के चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया था। अपहरणकर्ताओं ने दो दिनों तक व्यापारी को कार में बंधक बनाकर रखा था। इस बीच पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तब रेलवे स्टेशन में घेरेबंदी कर राजेश सिंह को पकड़ा गया। बाद में रिटायर्ड बैंककर्मी के पुत्र इमरान खान उर्फ सोनू की गिरफ्तारी फिल्मी अंदाज में पुलिस ने की थी। उसका बैरन बाजार स्थित ढेबर प्लाजा में घर है। हालांकि वह जयपुर में रहता था। पूछताछ में उसने घटना में शामिल दो अन्य सहयोगियों देवराय, अनिल राय निवासी इंदौर के नाम बताए थे। दोनों नाम बाद में फर्जी निकले। घटना के दूसरे दिन सुबह दोनों दुर्ग स्टेशन से ट्रेन पकड़कर इंदौर जा चुके थे। जांच में पता चला कि फरार अपहरणकर्ताओं के असली नाम विष्णु राव व अनिल चंदेल है। क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर राजधानी पुलिस को सौंप दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment