Friday, February 5, 2010
डॉन की तलाश हवा हवाई
रायपुर। एकात्म परिसर के सामने खड़ी बस में बम फोड़कर पूरे शहर में दहशत फैलाकर डॉन लापता है। डॉन को पकड़ना तो दूर की बात, घटना के एक हफ्ते बाद भी पुलिस को उसका कोई एक सुराग तक नहीं मिल पाया है। डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुकिन है, यह फिल्मी जुमला राजधानी पुलिस पर पूरी तरह फिट बैठता नजर आने लगा है। बम विस्फोट की घटना के बाद 26 अगस्त को दो स्थानों पर लावारिस हालत में मिले सूटकेश से हर कोई दहल उठा था। शुक्र है उसमें विस्फोटक नहीं थे, लेकिन पुलिस के साथ शहरवासी किसी अनहोनी को लेकर जरूर सशंकित हो उठे थे। डॉन को पकड़ने पुलिस की दर्जनभर टीमें जांच पड़ताल में लगी होने की बात कही जा रही है पर नतीजा सिफर है। इससे पहले भी बूढ़ातालाब के किनारे सीमेंट कुर्सी के नीचे बम रखकर फोड़ा गया था। उस वक्त डॉन के इस हरकत को शरारत बताकर पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसका लाभ कथित डॉन ने उठाते हुए पुन: धमाका कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। आईजी, एसपी एक हफ्ते में तीन बार बैठक लेकर डॉन को पकड़ने अफसरों को टिप्स दिए पर क्या हुआ? नतीजा सामने है।  डॉन की तलाश में राजधानी पुलिस की जांच अब तक हवा हवाई ही साबित हुई है। जांच में लगे अफसर भी यह कहने लगे हैं कि डॉन को पकड़ना इतना आसान नहीं है। एएसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह ने बताया कि कथित डॉन गु्रप का सदस्य वर्तमान व्यवस्था से नाराज है। इसी खीज में उसने सार्वजनिक स्थानों में प्रभावी सुतली बम फोड़कर लोगों का ध्यान अपनी ओर दिलाया है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच जारी है,नतीजा देर-सबेर आयेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 Posts
Posts
 
 
 
No comments:
Post a Comment