Friday, February 5, 2010
अनसुलझे हत्या के मामलों में पुलिस फिसड्डी
रायपुर। हत्या के करीब एक दर्जन अनसुलझे मामलों को सुलझाने में पुलिस फिसड्डी साबित होकर रह गई है। इन प्रकरणों की जांच नए सिरे से करने आईजी के फरमान का असर थानेदारों पर शायद नहीं पड़ा। यही वजह है कि अब तक एक भी अनसुलझे मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई। जबकि जुलाई माह में समीक्षा बैठक के दौरान थानेदारों को 15 दिनों के भीतर ऐसे प्रकरणों को खंगाल कर खुलासा करने को कहा गया था। निर्धारित समय निकलने के बाद अब थानेदारों को इसका डर सताने लगा है कि कहीं कार्रवाई की गाज उन पर न गिर जाए। राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज करीब दर्जनभर हत्या के मामले लंबे समय से अनसुलझे पड़े हुए हैं। इन प्रकरणों में हत्या की गंभीर वारदातें भी शामिल है। अनसुलझे हत्या के प्रकरणों की नए सिरे से जांच की प्रगति की समीक्षा एसपी द्वारा हाल में ही की गई थी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा। कई मामलों में तो अब तक अज्ञात लाश की शिनाख्त तक नहीं हो पाई है, इससे पुलिसिया जांच रुका पड़ा है। अनसुलझे हत्या की बंद पड़ी डायरी को फिर से खोले जाने से थानेदार परेशान हैं। उनका कहना है कि जब घटना के छह माह बाद भी लाश तक की शिनाख्त नहीं हो पाई तो इतने कम समय में हत्यारे कैसे पकड़ में आएंगे? हत्या के प्रमुख अनसुलझे मामले राजधानी में जनवरी 08 से जून 09 के बीच हुई हत्या के एक दर्जन मामलों में पुलिस को असफलता ही हाथ लगी है।इनमें-30 अगस्त 08 को आरंग नदी में मिली अज्ञात महिला की लाश, सितम्बर 08 में मंदिर हसौद में श्रमिक शाहरुख खान की हत्या, बोरियाखुर्द, टिकरापारा में बच्ची की मिली सिरकटी लाश, रावाभाठा में जली अवस्था में अज्ञात युवती के साथ डब्ल्यूआरएस कालोनी के पास एक अन्य अज्ञात युवती की मिली लाश, अप्रैल 09 में खमतराई क्षेत्र में खलासी की अधजली अवस्था में मिली लाश, उरला में एक श्रमिक की अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश, गोलबाजार निवासी शशांक धानेर की चाकू मारकर हत्या करने वाला फरार आरोपी कुलजीत सिंह की गिरफ्तारी, 18 मार्च को सेजबहार में चालक राजेश मेश्राम की गला घोंटकर हत्या और पेट्रोल पंप कर्मी ज्ञानशंकर त्रिपाठी की गोली मारकर की गई हत्या के मामले शामिल हैं। आईजी ने दिए थे निर्देश आईजी डीएम अवस्थी व एसपी अमित कुमार ने हत्या के अनसुलझे मामलों की समीक्षा कर अगस्त माह में प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था। उन्होंने हत्या के अनसुलझे प्रकरणों की नए सिरे से जांच करने पर जोर देते हुए निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द लंबित प्रकरणों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। चार हत्याओं का मिला क्लूपुलिस सूत्रों के मुताबिक लंबित पड़े चार हत्याओं में महत्वपूर्ण सुराग मिले है। इनमें वाहन चालक राजेश मेश्राम व पेट्रोलपंप कर्मी ज्ञानशकंर त्रिपाठी, गोबरा नवापारा में मिली पत्थर बंधी युवक की लाश और मंदिर हसौद में श्रमिक शाहरुख खान की हत्या किस कारण हुई, इसका सुराग मिल चुका है। कुछ मामलों में पारिवारिक जमीन विवाद हत्या की वजह बना।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment