Friday, February 5, 2010
डॉन,शूटर,डकैत की राजधानी पुलिस को चुनौती
रायपुर। 2010 राजधानी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। पुलिस के लिए पिछले आठ महीने से अनसुलझी पहेली बने डॉन का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं हवाला कारोबारी को पेशेवर अंदाज में शूट करने वाले दो शूटर को अभी पुलिस खोज भी नहीं पाई की नकाबपोश गिरोह ने एक महीने के अन्दर दूसरी बार बैंक को निशान बनाकर लाखों रुपए की लूट दिनदहाड़े कर लिया है। राजधानी पुलिस के लिए पिछले दस माह से चुनौती बने कथित डॉन गु्रप दो बार विस्फोट करने के बाद भी पकड़ में नहीं आ सका। दस माह पहले उसने पहली बार विस्फोट बूढ़ातालाब के पास किया था। चार महीना पूर्व उसने प्रदेश भाजपा कार्यालय के पास एक बस में विस्फोट किया था। इसके साथ ही फिल्मी स्टाइल में अंबेडकर अस्पताल में गरीबों का इलाज नहीं होने पर इस विस्फोट को चेतावनी बताया था। इस मामले में पुलिस सावधानी बरते हुए डॉक्टरों से भी पूछताछ की थी। चंूकि घटना उस वक्त घटी जब कांगे्रस महासचिव राहुल गांधी का राजधानी में कार्यक्रम आयोजित था। उनके लौटने के कुछ घंटे ही बाद यह घटना हुई थी। इस कारण सेन्ट्रल इंटेलीजेन्स ने भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल शुरु कर दी थी। दोनों ही बार कथित डॉन ने सुतली बम का प्रयोग किया था। इस कारण इसे बड़े आतंकी संगठनो से नहीं जोड़कर देखा जा सका। इस पहेली को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई कि 2 दिसंबर को सुंदरनगर में दिनदहाड़े बैक में डकैती हो गई। इसी बीच 25 दिसबंर 09 को पंडरी कपड़ा मार्केट में दिनदहाड़े 11 बजे के करीब दो युवकों ने हवाला कारोबारी अमर आहूजा की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए मृतक के सहयोगी एवं भांजे मनीष ने भी उपचार के दौरान तीसरे दिन दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर ही रही थी कि 2 जनवरी को दोपहर 1 बजे उरला स्थित एसबीआई बैंक में नकाबपोश डकैतों ने डकैती डालकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। आईजी डीएम अवस्थी का कहना है कि बैंक डकैती की दोनों घटना के तौर तरीके से लगता है कि यह एक ही गिरोह का काम हो सकता है। बहरहाल सीसी टीवी से मिले फूटेज से आरोपियों के सुराग मिलने की उम्मीद है। 2 तारीख डकैतों के लिए शुभ 2 दिसबंर को डकैतों ने सुंदर नगर स्थित सेंन्ट्रल बैंक में चार लाख रुपए की डकैती हुई थी। ठीक एक महीने बाद 2 जनवरी को डकैतों ने उरला स्थित स्टेट बैंक में तीन लाख रुपए की डकैती डाली है। अपराध विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2 तारीख डकैतों के योजना का एक हिस्सा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
ksw fmdvinfvuf vnvu hfjkf u
ReplyDelete