Friday, March 1, 2013

इस पत्थर में जादू है, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे...

आज हम आपको एक ऐसे पत्थर से रू-ब-रू करवा रहे हैं, जो देखने में तो पूरा का पूरा पत्थर ही है लेकिन, उसका एक गुण उसे धातु की तरह प्रस्तुत करता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित थिनथिनी पत्थर की। यह अद्भूत पत्थर करीब दो सौ क्विंटल भारी है, और आकार से बेलनाकार है। इसकी खास बात यह है कि, जब कोई इस पर प्रहार करता है तो इसके अंदर एक गूंज पैदा होती है।वह गूंज ही इसे आम पत्थरों से अलग करती है, क्योंकि धरती पर पाए जाने वाले अन्य पत्थरों में गूंज नहीं पाई जाती है।




गूंज तो धातुओं का गुण है, लेकिन कुदरत का करिश्मा है कि इस पत्थर में भी वही गुण नजर आता है।अपने जैसा यह एक मात्र पत्थर है, वहीं आस-पास तमाम पत्थर आपको और मिल जाएंगे पर जब आप उस पर प्रहार करेंगे तो गूंज नहीं आएगी।उस जगह पहुंचने वाला हर शख्स कुदरत के इस करिश्मे को देख हैरान रह जाता है, और वो टेस्ट करने के लिए आस-पास के हर पत्थर पर प्रहार करता है लेकिन, उन्हें हैरान सिर्फ थिनथिनी पत्थर ही करता है।स्थानीय निवासी इसे भगवान की देन मानते हैं। वहां जाने वाले यात्री ठोस सामग्री से जब भी पत्थर पर प्रहार करते हैं गूंज सुनाई देती है।थिनथिनी पत्थर के अलग-अलग साइड्स पर प्रहार करने से अलग-अलग तरह की आवाज पैदा होती है। यह चट्टान रामगढ़ और सीता-बेंगरा के पास स्थित है। अंबिकापुर से यहां तक पहुंचने के लिए आपको ऑटो रिक्शा, टैक्सी और बस हर तरह की सुविधा मिल जाएगी।

No comments:

Post a Comment