Friday, March 12, 2010

सरगुजा को मिली नई ट्रेन की सौगात

मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना
जबलपुर एक्सप्रेस हुई रवाना
अम्बिकापुर। बहुप्रतीक्षित अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 मार्च २०१० से शुरू हो गई। राज्य के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अपार जनसमूह की उपस्थिति में स्थानीय रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। दुल्हन की तरह सजी यह ट्रेन शाम 5।30 बजे जबलपुर के लिए जैसे ही रवाना हुई, लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वर्षों से रेल सुविधाओं से उपेक्षित सरगुजावासियों ने इस एतिहासिक पल को तालियों की गड़गड़ाहट से यादगार बना दिया। पहली ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों तथा उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने स्टेशन परिसर के सभा स्थल से बटन दबाकर ट्रेन का शुभारम्भ किया। सभा स्थल से ही हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरगुजा के लिए ऐतिहासिक क्षण बताते हुए इस सौगात के लिए जिलेवासियों को बधाई दी।
विकास का नया अध्याय
उन्होनें कहा कि अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सपे्रस क्षेत्र के विकास में नई दिशा व अध्याय तय करेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ करवट बदल रहा है। विकास के क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ रहा है। अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन इस बात की गवाह है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से यहां के लोग सीधे जबलपुर व नर्मदा की सैर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी ने जिस सोच के साथ राज्य का निर्माण किया था, आज वह सपना पूरा होता दिख रहा है। शांति के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। सरकार 50 वर्षों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना के तहत काम कर रही है। देखेंगे आगे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ हर क्षेत्र में आगे होगा। उन्होंने कहा कि सरगुजा में आने वाले समय में रेल का जाल होगा। हमने यहां की सम्पदाओं का उल्लेख करते हुए रेल मंत्रालय से अम्बिकापुर को अन्य राज्यों से रेल सुविधाओ से जोड़ने की मांग की है, और उम्मीद है कि हमारी मांग पूरी होगी। मुख्यमंत्री ने इस सौगात के लिए सरगुजा के जनप्रतिनिधियों तथा लोगों की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरगुजा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। वनवासी क्षेत्रों में जहां प्रचुर मात्रा में कोयला है, ऐसे क्षेत्र पिछड़े हुए थे। राज्य की भाजपा सरकार राज्य स्तर पर हर क्षेत्र में जहां विकास कर रही है, वहं केन्द्र से मिलने वाली सुविधाओं के लिए सतत प्रयत्नशील है। उन्होंने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री तथा जनप्रतिनिधियों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रामविचार नेताम, सांसद, संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, भैयालाल राजवाड़े, सांसद मुरारीलाल सिंह, विधायक टीएस सिंहदेव, रविशंकर त्रिपाठी, महापौर प्रबोध मिंज आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment