Wednesday, May 12, 2010

इंडियाज मोस्ट वांटेड नक्सलाइट



अब होगा जिंदा या मुर्दा पकड़ने का ऐलान
रायपुर। दंतेवाड़ा में हुई देश की सबसे बड़ी नक्सली घटना में सीआरपीएफ के 76 जवानों के शहीद हो जाने पर केंद्रीय गृह विभाग नक्सलियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए मोस्ट वाटेंड नक्सलियों को आतंकवादियों की श्रेणी में लाने जा रहा है। नक्सलियों की तस्वीरों के साथ इश्तहार जारी कर इन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर इनाम देने का फरमान जारी करने वाला है। बस्तर में बीस साल से चल रहे नक्सलियों के हिंसक आंदोलन में शामिल दस हजार के करीब माओवादियों में सिर्फ लगभग सौ की तस्वीरें पुलिस के पास मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ सहित सात राज्यों में पांव पसार चुके नक्सलियों की प्रभावित राज्य की पुलिस और खुफिया तंत्र अब तक पहचान नहीं कर पाई है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुश्किल से सौ के करीब नक्सलियों की तस्वीरें जुटाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि पुलिस ने इन तस्वीरों को आम लोगों की पहुंच से दूर रखा है। छद्म नाम और बदले हुलिए में रहने वाले नक्सलियों की तस्वीरें जारी नहीं करने के पीछे भले ही पुलिस अपनी गोपनीयता भंग होने का तर्क दे, लेकिन असलियत यह है कि बस्तर में 20 साल से चल रहे हिंसक नक्सली आंदोलन की टोह लेने में राज्य खुफिया तंत्र (एसआईबी) सहित केंद्रीय खुफिया तंत्र (आईबी) का अमला पूरी तरह असफल रहा है। इसके पीछे कारण बस्तर की भौगोलिक स्थिति को भी माना जाता है। हर बार बड़े हमले के बाद खुफिया तंत्र के विफल होने की बात सामने आती है। इसके बाद भी किसी न किसी तरह से खुफिया तंत्र ने पांच सौ के करीब नामी नक्सली कमांडर और लड़ाकों की तस्वीरें जुटाने में कामयाबी हासिल की है। इन तस्वीरों में दिखने वाले नक्सलियों के चहेरों में लंबे अर्से बाद उम्र का असर पहचान बदलने में सफल रहा है। यही कारण है कि जिन खूंखार नक्सलियों की तस्वीरें पुलिस के पास हैं, उनकी वर्तमान शरीरिक बनावट और हुलिए में काफी परिवर्तन भी हुआ है। नक्सली कमांडरों की तस्वीरों में मोस्ट वांटेड गणपति, भूपति, गोपन्ना, रमन्ना, गगन्ना, किशन जी, सुजाता, सुमित दा आदि दुर्दांत शामिल हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की पुलिस ने हजारों रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।
धुंधली तस्वीरों में शैतानियत
नक्सलियों की धुंधली तस्वीरो में उनके चेहरों पर शैतानियत की हंसी साफ झलकती है। मुस्कराते और खिलखिलाते चेहरे वाली तस्वीरों में पुलिस से लूटे गए एके-47 और रायफल, भारमार बंदूक ताने वर्दीधारी नक्सली जंगल में अपनी समानांतर सरकार चलाने का दावा करते नजर आ रहे हैं।
लिट्टे, वीरप्पन से अधिक चालाक
अपनी सेना बनाकर पुलिस पर हमला करने वालों में खतरनाक आतंकवादी लिट्टे और चंदन तस्कर वीरप्पन की तस्वीर खुफिया तंत्र को जितनी आसानी से मिल गई थी, उससे कहीं अधिक कठिनाई से खुफिया तंत्र को नक्सली नेताओं की तस्वीरें प्राप्त हो रही हैं।

2 comments:

  1. The writer know hindi & English only Be aware to call in hindi or English only . SEND SMS WWW. SAVE INDIA. EWEBSITE. COM TO 10 MOBILE TO GET RS 200. I do hereby challenge to all that i am not a fool person but a mechanical engineer having experience of research in foreign countries with a dozen of books written including 90 crore ki barsaat & asimit noto ki dhanwarsha published by randhir prakashan haridwr . which is standing number one position in such kinds of books. Beside a decade of engineer job experience and a doctoral degree in economics sures myself a ZINDA GANDHI. Manufacuring of over thousand of bottles, more than hundread of bottle Factories and patta, cddeshmukh all kind note, neel chemical, 1970 one rupee coin 12 gram weigh and hundread of such items clearly indicate that purchaser is not available . The DEMANDED is UNAVAILABLE & viva verse. Please honour my deep studies otherwise we will destroy ourself and my make my mobile number 09425636422-09926395795 an all india helpline for all related matters . have cross Rs.5, JPTaylorRs.10, PATTA eic 1818 BASTAR, DRP, NEEL function chemical, bottle charger, 20, owl, Rs1 of 1964,82 & all including RP LP NM MM MIRROR. Please visit website www.save india.ewebsite.com and video on u tube naming d k bhatt before not to miss call 09425636422 to be a part of operation save india save india

    ReplyDelete