Monday, April 5, 2010

डीआईजी जेल ने की धोखाधड़ी!

पिंक सिटी के नाम पर करोड़ों वसूलने का आरोप
एसपी से शिकायत- मामले की जांच शुरू
रायपुर। डीआईजी जेल पीडी वर्मा पर पिंक सिटी के नाम पर करोड़ों की राशि वसूलकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने इसकी शिकायत सोमवार को एसपी अमित कुमार से की है। पूरे मामले की लिखित शिकायत पर देवेन्द्रनगर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुंदरनगर निवासी शासकीय कर्मचारी जीडी वैष्णव ने सोमवार को एसपी अमित कुमार से भेंटकर एक लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि डीआईजी जेल पीडी वर्मा द्वारा कुछ साल पूर्व पिंक सिटी में प्लाट दिलाने के नाम पर सोसायटी बनाया गया था। उक्त सोसायटी में वे बतौर अध्यक्ष पद रहते हुए सैकड़ों शासकीय कर्मचारियों से प्लाट खरीदने के लिए पैसा लगाने को कहा। इसके एवज में प्रथम प्रीमियम राशि के रूप में वर्मा ने करोड़ों रूपए वसूले और बकायदा स्वयं का हस्ताक्षरयुक्त रसीद भी काटा। बाद में प्रिमियम के द्वितीय किश्त की राशि भी कई लोगों ने जमा किया। उस समय श्री वर्मा ने सोसायटी के सचिव के रूप में रसीदे काटी। लाखों लगाने के बाद भी ढ़ाई साल तक पिंक सिटी में प्लाट पाने की बाट जोह रहे शासकीय कर्मचारियों ने जब प्लाट की रजिस्ट्री कराने की बात उठाई तब वर्मा ने अपने आप को सोसायटी का सामान्य सदस्य बताकर गुमराह करने का प्रयास किया। श्री वैष्णव ने जमीन के नाम पर धोखाधड़ी देने के मामले में डीआईजी जेल पीडी वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment