सूत्रों ने बताया कि भिलाई के गैंग लीडर धंजी के मर्डर केस में जगदलपुर जेल में बंद शूटर तपन सरकार को एक एएसआई समेत चार पुलिसकर्मी गुरुवार को जगदलपुर जेल से राजधानी स्थित न्यायालय पेशी पर लेकर आए थे। पेशी के बाद देर शाम तपन सरकार के स्थानीय सहयोगियों ने खाने-पीने की व्यवस्था राधास्वामी नगर स्थित एक मकान में कर रखी थी। देर रात शराब-कबाब का लुफ्त ले रहे तपन सरकार और पुलिसवालों को स्थानीय पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। अचानक इस दबिश से जगदलपुर पुलिस और गैंगस्टर हड़बड़ा गया। मकान से शराब की बोतलें, खाने का सामान आदि जप्त कर पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची। इस कार्रवाई का हल्ला शहर में तेजी से हुआ। बताया गया कि दबिश के पहले रेलवे स्टेशन के नामचीन और तपन सरकार के कुछ साथी भी वहां मौजूद थे, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस के आने की भनक पाकर वे भाग खड़े हुए। ये लोग गुरुवार को दिनभर कोर्ट परिसर में सक्रिय देखे गए थे। पुलिस उनके बारे में भी जानकारी ले रही है। एसपी दीपांशु काबरा ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने हरिभूमि को एक लाख की पेशकश
पकड़े गए तपन सरकार ने पुलिसकमिर्यों को एक लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश कर भागने की योजना बनाई थी। इससे पहले कि उसकी योजना सफल हो पाती, वह राजधानी पुलिस की शिकंजों में आ गया। हिस्ट्रीशीटर तपन सरकार कई हत्याकांड के मामले में जेल में निरुद्ध है। जगदलपुर पुलिस को नियमानुसार आरोपी को लेकर थाना जाना था, लेकिन वे उसके नजदीकी घर लेकर चले गए। राजधानी पुलिस शुक्रवार को सारे मामले से पर्दा हटाएगी। यह पहला मामला नहीं है। पिछले माह छत्तीसगढ़ का कुख्यात डकैत नसीबुद्दीन पेशी के दौरान तिल्दा स्टेशन में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसे बाद में राउरकेला, उड़ीसा स्टेशन पर जीआरपी ने नसीबुद्दीन और उसके चार अन्य साथी आरिफ खान, मेहबूब खान, मोहम्मद असलम और दीपक अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल प्रोडक्शन वारंट पर पांचों को रायपुर लाने की तैयारी चल रही है।
बताया कि पेशी पर आए गैंगस्टर तपन सरकार और पुलिस वालों के साथ शराब पीते पकड़ा गया है। यह खुलेआम कानून का उल्लघंन है। तपन के खिलाफ दर्जनभर से अधिक हत्या, हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह एक अन्य गैंग लीडर धंजी मर्डर केस में बंद है। पहले उसे रायपुर सेंट्रल जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में सुरक्षा के लिहाज से सालभर पहले जगदलपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। तब से वह पेशी पर अक्सर रायपुर न्यायालय आता-जाता है।
एक लाख की पेशकश
पकड़े गए तपन सरकार ने पुलिसकमिर्यों को एक लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश कर भागने की योजना बनाई थी। इससे पहले कि उसकी योजना सफल हो पाती, वह राजधानी पुलिस की शिकंजों में आ गया। हिस्ट्रीशीटर तपन सरकार कई हत्याकांड के मामले में जेल में निरुद्ध है। जगदलपुर पुलिस को नियमानुसार आरोपी को लेकर थाना जाना था, लेकिन वे उसके नजदीकी घर लेकर चले गए। राजधानी पुलिस शुक्रवार को सारे मामले से पर्दा हटाएगी। यह पहला मामला नहीं है। पिछले माह छत्तीसगढ़ का कुख्यात डकैत नसीबुद्दीन पेशी के दौरान तिल्दा स्टेशन में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसे बाद में राउरकेला, उड़ीसा स्टेशन पर जीआरपी ने नसीबुद्दीन और उसके चार अन्य साथी आरिफ खान, मेहबूब खान, मोहम्मद असलम और दीपक अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। फिलहाल प्रोडक्शन वारंट पर पांचों को रायपुर लाने की तैयारी चल रही है।
No comments:
Post a Comment